जयपुर। नाहरगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एटीएम मशीन से छेडखानी कर नकदी चोरी करने वाले दो शातिर नकबजन को धर-दबोचा है और साथ ही वारदात में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए गए है। गिरफ्तार आरोपी हरियाणा की एटीएम मशीनों से नकदी चोरी करने वाले गैंग के सदस्य है। जिन्होंने राजस्थान,हरियाणा,मध्य प्रदेश में कई जगह बैंक एटीएम की मशीनों से नकदी चोरी करने की वारदात को अंजाम दे चुके है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि नाहरगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एटीएम मशीन से छेडखानी कर नकदी चोरी करने वाली हरियाणा गैंग के सदस्य साकिर हुसैन उर्फ भाई और मुनफेद उर्फ कोडाजमील उर्फ बशड को गिरफ्तार किया है और दोनों ही आरोपी नूह जिला मेवात (हरियाणा) के रहने वाले है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित स्मैक का नशा करने के आदि है और जो अपने गांव से जयपुर आकर होटल में ठहरते है। फिर दुपहिया वाहन किराए पर लेकर जयपुर शहर में स्थित बैंक एटीएमों को चिन्हित करते है। इसके बाद एटीएम मशीन से लोहे के उपकरणों का उपयोग कर छेडछाछ कर वारदात को अंजाम देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।