जयपुर। बनीपार्क थाना इलाके में साइबर ठगी का रुपए दिलाने के नाम पर एक युवक से पौने चार लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार शांति नगर नई ढाणी निवासी रवि कुमार सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसने साइबर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया था।
ठगी के मामले की राशि दिलाने के नाम पर उससे 3 लाख 83 हजार 925 रुपए ठग लिए गए। यह राशि पीड़ित से कई बार में ली गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर उत्तर प्रथम रानू शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि रवि कुमार सैनी से हरवीर सिंह ने साइबर ठगी के रुपए दिलाने के नाम पर करीब पौने चार लाख रुपए ठग लिए। मामला अभी मेरे पास आया है। इसकी जांच की जा रही है।