जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में साइबर ठग ने मोबाइल पर लिंक भेज कर क्लिक करा कर पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 95 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है।
जांच अधिकारी जगराम एएसआई ने बताया कि अमित मल्होत्रा निवासी मालवीय नगर ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया और क्रेडिट कार्ड अपडेट कराने के नाम पर मोबाइल पर लिंक भेज कर क्लिक कराया। पीड़ित द्वारा क्लिक करने के बाद उसके क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 95 हजार 511 रुपये का ट्रांजेक्शन कर हो गया। जिसके बाद वह थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।