जयपुर। कोचिंग संस्थान के देश के सबसे बड़े संगठन ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ ने जोधपुर नगर निगम की ओर से अवैध तरीके से कोचिंगों को किए गए सीज की कार्रवाई का विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि सरकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए तुरंत कोचिंग संस्थानों की सीज को खोलें वरना बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगर निगम के अधिकारी भवन संचालकों को नोटिस देने के बजाए कोचिंग संस्थानों को नोटिस दे रहे है जो बिल्कुल गलत है। यही कार्रवाई कुछ वर्ष पहले जयपुर में भी की गई थी, जिसका विरोध करने के बाद सरकार ने जयपुर में कार्रवाई में सुधार कर लिया।
लेकिन जोधपुर में भवन मालिकों को नोटिस देने के स्थान पर कोचिंग संचालकों को नोटिस दिया गया है । जो की बिल्कुल गलत है, यही नहीं कुछ अधिकारी जानबूझकर इस प्रकार की कार्रवाई को अंजाम देते हैं। जिससे कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों पर बुरा असर होता है। कोचिंग महासंघ के पदाधिकारियों ने इस मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिकायत करने की तैयारी की है ।
ज्ञातव्य रहे की जयपुर में छह करोड़ का रियायती दर पर कोचिंग हब दिलाना तथा अनुप्रति कोचिंग योजना लागू करने जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने वाला देश के सबसे बड़े संगठन ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट के मैदान में आ जाने से आला अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए हैं और इस मामले में पूरी कार्यवाही की रिपोर्ट जयपुर में बैठे उच्च अधिकारियों ने मंगवाई है।
कोचिंग महासंघ के पदाधिकारी जोधपुर में शीघ्र ही इस मामले में महत्वपूर्ण कार्यवाही शुरू करने पर मंथन कर रहे हैं। जोधपुर में हुए इस निंदनीय कार्यवाही का पूरे देश के कोचिंग संचालकों में चर्चा है तथा रोष व्याप्त है।