जयपुर। तुंगा थाना इलाके में गुरूवार को ग्राम पंचायत गढ़ के पान्ड्याला मोड़ पर एक नवजात बालिका सड़क किनारे मिली। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नवजात बालिका को अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुलिस आसपास के अस्पतालों से जन्म लेने वाले बच्चों का रिकॉर्ड की जानकारी के साथ ही घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस की ओर से खंगाल रही है।
थाना अधिकारी महेश ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह छह बजे की है। जिस समय लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी सड़क किनारे घूम रहे लोगों को बच्ची के रोने की आवाज आई। जिसे सुनकर लोग जब पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक बच्ची दुपट्टे में लिपटी हुई है। इस पर लोगों ने बच्ची को संभाला और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने बच्ची की जांच की तो बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ मिली।
अब बच्ची को शिशु ग्रह में ले जाया गया है। इधर पुलिस की ओर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नवजात बच्ची को लावारिस हालत में फेंकने को लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस की ओर से आसपास के इलाकों में यह जांच की जा रही है कि पिछले बीस से तीस दिन में कहां-कहां बच्चों ने जन्म लिया है। उन महिलाओं के पास बच्चे हैं या नहीं। वहीं आसपास के अस्पतालों से जन्म लेने वाले बच्चों का रिकॉर्ड की जानकारी ले रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस की ओर से खंगाल कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।