December 3, 2024, 11:42 pm
spot_imgspot_img

क्यूएंडआई ने जयपुर में एडुलीडर्स कॉन्क्लेव’24 का आयोजन किया

जयपुर। क्यूएंडआई ने ईयू मीडिया के साथ गठबंधन में एडुलीडर्स कॉन्क्लेव’24 का आज जयपुर में आयोजन किया गया। यह शिक्षा के भविष्य पर केंद्रित एक प्रीमियर लीडरशिप ईवेंट है। इस कार्यक्रम का आयोजन टोंक रोड, जयपुर पर होटल रेडिसन ब्लू में हुआ, जिसमें शहर के 50 से ज्यादा प्रतिष्ठित स्कूलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। यहाँ शिक्षा क्षेत्र के लीडर्स और विज़नरीज़ एक मंच पर देखने को मिले।

इस कॉन्क्लेव का आयोजन शिक्षा में इनोवेशन और सहयोग की आवश्यक जरूरत को संबोधित करने के लिए किया गया था, ताकि शैक्षिक संस्थान विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने में समर्थ बन सकें। इस कार्यक्रम में अध्ययन के भविष्य को आकार देने वाले महत्वपूर्ण विषयों पर वार्ता हुई, जिनमें टेक्नोलॉजी का उपयोग, शिक्षाविदों की विकसित होती हुई भूमिका, और विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए जरूरी कौशल शामिल है। आगंतुकों को पैनल वार्ता, सहकर्मियों के साथ नेटवर्किंग और उद्योग के विशेषज्ञों से ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के अवसर मिले।

इस कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न स्कूलों से आए हुए डायरेक्टर, प्रिंसिपल और डिसीज़न मेकर्स के साथ हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ एक स्वागत भाषण और क्यूएंडआई के परिचय के साथ हुआ। इसके बाद विभिन्न विषयों पर पैनल वार्ता हुई, जिनमें ‘‘2030 और उसके बाद की तैयारीः शिक्षा का भविष्य कैसा दिखता है’’ और ‘‘शिक्षा में टेक्नोलॉजीः अध्ययन के भविष्य को आकार देना’’ शामिल थे। आगंतुकों के बीच विभिन्न संवादों से विचारों का आदान-प्रदान हुआ, और अंत में एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा क्षेत्र में प्रधानाचार्यों के असाधारण योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के बारे में विनय सिंह, एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर एवं सीईओ, थॉमसन डिजिटल एवं क्यूएंडआई टुडे ने कहा, ‘‘एडुलीडर्स कॉन्क्लेव’24 शिक्षा के क्षेत्र में लीडर्स द्वारा विचारों के आदान-प्रदान और गठबंधनों के लिए एक अद्भुत मंच है। शिक्षा के भविष्य को आकार देने के लिए इतने सारे प्रतिबद्ध लोगों को देखकर बहुत प्रेरणा मिली, जिससे शिक्षा भविष्य के लर्नर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए विकसित हो सकेगी।’’

पुरस्कार के तहत प्रधानाचार्यों और स्कूलों को दूरदर्शी नेतृत्व, समग्र और कौशल शिक्षा, अभिनव पाठ्यक्रम और शिक्षक विकास जैसी विभिन्न श्रेणियों में उनकी उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय प्राप्तकर्ताओं में अरबिंदो इंटरनेशनल स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, पोद्दार वर्ल्ड स्कूल, रूब्रिक्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, साइन इंटरनेशनल स्कूल, वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल, ए.एन पब्लिक स्कूल, कपिल ज्ञानपीठ पब्लिक स्कूल आदि शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles