November 23, 2024, 5:35 am
spot_imgspot_img

मारवाड़ जंक्शन के ग्राम जोजावर में राजस्व नक्शों में हेराफेरी की जाँच करवाकर दोषी कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी : राजस्व मंत्री

जयपुर। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने शनिवार को राज्य विधानसभा में बताया कि मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के राजस्व ग्राम जोजावर में प्रथमदृष्टया नक्शों में हेराफेरी पाई गयी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि नक्शों में गलत तरीके से किये गए परिवर्तन की जांच कराकर दोषी कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नक्शों को दुरुस्त भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए 19 जुलाई, 2024 को जिला कलेक्टर पाली को पत्र लिखा गया है।

राजस्व मंत्री विधानसभा क्षेत्र मारवाड़ जंक्शन के विधायक केसाराम चौधरी द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से इस सम्बन्ध में उठाये गए मामले पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि बंदोबस्त रिकॉर्ड के अनुसार खसरा संख्या 2717/4987 दक्षिण की तरफ तथा खसरा संख्या 2717 उत्तर की तरफ स्थित थे। जो कि वर्तमान नक्शा रिकॉर्ड (डीआईएलआरएमपी) में परस्पर परिवर्तित हैं एवं खसरा संख्या 2717 विभाजित होकर 28 भूखंडों के रूप में राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है।

मीणा ने बताया कि डीआईएलआरएमपी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सेग्रीगेशन एवं वन टू वन मेचिंग करते हुए शत प्रतिशत तरमीम कर राजस्व ग्राम जोजावर की नक्शा शीट 26 फरवरी 2020 को अंतिम रूप से प्रमाणित की गई। जिसके अनुसार उक्त खसरों में समस्त तरमीमे अंकित हैं, परन्तु मूल खसरा संख्या 2717 तथा उसके विभाजित खसरे दक्षिण भाग में स्थित है। उन्होंने बताया कि खसरा संख्या 4987/2717 रकबाराज भूमि उत्तर भाग में स्थित है जो कि बंदोबस्त रिकॉर्ड के अनुसार परस्पर विपरीत दिशा में है।

मीणा ने बताया कि उक्त प्रकरण में राजस्व ग्राम जोजावर के मूल खसरा संख्या 2717 खातेदारी भूमि तथा खसरा संख्या 4987/2717 रकबाराज भूमि की तरमीम राजस्व रिकॉर्ड में परस्पर परिवर्तित हुई है। उन्होंने बताया कि इसके संबंध में सक्षम न्यायालय में वाद दायर कर तरमीम दुरुस्ती की कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जाँच की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है और दोषी पाए जाने वाले कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles