जयपुर। दौलतपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी और चोरी की वारदात करने वाले तीन आदतन आरोपितों को धर-दबोचा है और उनके पास से वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम)अमित कुमार ने बताया कि दौलतपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी और चोरी की वारदात करने वाले नेतराम मीणा,हंसराज उर्फ पप्पू और दीपक प्रजापत उर्फ डीके को दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाली सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है और तीनों ही आरोपित प्रतापगढ़ जिला सीकर के रहने वाले है। आरोपितों द्वारा दुकानों,मकानों और सूने निर्माणाधीन मकानों से सामान चुराया कबूला है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।