जयपुर। मुरलीपुरा के राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी पं. बालकृष्ण शर्मा के साथ रात कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की। उन्होंने मुरलीपुरा थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एसआई अनिता को जांच सौंपी है। उल्लेखनीय है कि इन्हीं लोगों ने चार महीने पहले भी पुजारी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पुलिस प्रशासन को लिखित में शिकायत दी गई थी। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसी का परिणाम है कि गुरु पूर्णिमा की रात को दोबारा घर पर जाकर असामाजिक तत्वों ने मारपीट की। सोमवार को विप्र सेना के विद्याधर नगर अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा, जयपुर उपाध्यक्ष रामबाबू भारद्वाज, नवीन कांवट, हरिओम शर्मा, राकेश शर्मा ने मुरलीपुरा थाने जाकर थानाधिकारी को प्रकरण से अवगत कराया।
पुजारी बालकिशन शर्मा पुत्र रमन लाल शर्मा, उम्र 36, निवासी ऋषि कॉलोनी मुरलीपुरा ने पुलिस को बताया कि 21 जुलाई को वह घर पर था। मोबाइल पर पृथ्वी सिंह का फोन आया। (मोबाइल नंबर 9828559852) उसने मुझे घर के बाहर बात करने के लिए बुलाया। बात करने के लिए मैं अपने घर से बाहर आ गया। कुछ देर बाद पृथ्वी सिंह, दीप सिंह राठौड़, मोनू शेखावत, शेरा राठौड़ एवं अन्य व्यक्तियों ने मिलकर मुझे अपनी गाड़ी में जबरन बैठाने की कोशिश की।
मैने अपने आप को जैसे तैसे बचाया। इन सबने मुझे पकडक़र मारपीट की। मुझे नीचे सडक़ पर गिराकर लात-घूंसों से बुरी तरह से मारा। मेरी पत्नी कोमल शर्मा मुझे बचाने के लिए घर के बाहर आयी तो इन लोगों ने मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट की। मेरे और पत्नी के चिल्लाने से कॉलोनी वाले इकठ्ठा हो गए। लोगों के मेरी तरफ आते देखकर ये सब कार में बैठकर भाग गए।
जाते वक्त ऐलानिया धमकी देकर गए कि पंडित सुबह मंदिर पहुंचने से पहले जान से नहीं मार दिया तो देखना। इन लोगों से मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। पं. बालकिशन शर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस 2023 की धारा 126 (2), 115(2), 352, 189 (2) में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।