जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में पिस्तौल के नोक पर पिकअप ड्राइवर से लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हथियारबंद बदमाशों ने बाइक आगे लगाकर पिकअप को रोका और फिर पिस्तौल के नोक पर पिकअप में लोड माल लूट कर फरार हो गए। इस संबंध में पीडित की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुटी है।
एसआई लेखराज ने बताया कि लूट की वारदात सचिवालय विहार मानसरोवर निवासी सुशील चौधरी (48) के साथ हुई है, जो शिवदासपुरा इलाके में स्थित प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लोडिंग पिकअप चलाने का काम करता है। जो बुधवार दोपहर को वह कंपनी से माल के 75 बैग लोड कर चाकसू की ओर जा रहा था।
इस दौरान 19 मील गांव के पास दो बदमाशों ने पिकअप के आगे बाइक लगाकर उसे रुकवा लिया। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पिस्तौल के दम पर उसे नीचे उतार लिया। महज कुछ ही देर में गाड़ी लेकर उनके तीन साथी आए। पिकअप में लोड माल के 28 बैग गाड़ी में भरकर ले गए।
जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने धमकाया कि अगर किसी को बताने की कोशिश की तो जान से मार डालेंगे। धमकी देकर दोनों बदमाश तेजी से बाइक लेकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।