जयपुर। श्रावण मास के अंदर शहर के विभिन्न संस्थाओं की ओर से कथाए आयोजित की जा रही है । इसी कड़ी में श्री राधा गोविंद देव जी की कृपा से श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर झोटवाड़ा रोड बनी पार्क में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा आयोजक हनुमान प्रसाद गोयल ने बताया कि भागवत कथा से पहले श्री गढ़ गणेश मंदिर जलदाय विभाग पानीपेच से कलश यात्रा निकाली गई पोथी की विधिवत पूजा अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ।
महिलाएं एक ही गणवेश में मंगल गान करते हुए भजन कीर्तन करते कलश यात्रा में शामिल हुई ।जगह-जगह यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया । कथा स्थल पहुंचकर यात्रा संपन्न हुई कथा से पूर्व गोयल परिवार के परिजनों ने व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर व्यास पीठ की महाआरती की । कथावाचक आशीष व्यास शास्त्री अपनी संगीतमय वाणी से भक्तों को कथा का रसास्वादन करवा रहे हैं ।
कथा के प्रसंग में भागवत कथा का महात्म्य भागवत कथा के सुनने की विधि जितने भी ग्रंथ है उनका सार भागवत कथा है । एक पलड़े के अंदर धार्मिक ग्रंथ रखे जाएं और दूसरे पलड़े में यदि भागवत कथा ग्रंथ रखा जाए तो भागवत कथा का पलड़ा ही भारी रहेगा। कथा प्रतिदिन 2 से 6 बजे तक होगी कथा की पूर्णाहुति 31 जुलाई को विधि विधान से होगी ।