जयपुर। साइड देने की बात को लेकर आपस में झगड़ा गया। इसके बाद बदमाश दो युवकों से मारपीट कर कार ले गए। घटना के सम्बंध में पीडित ने गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार आमेर निवासी दिग्विजय सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने दोस्त योगेश भाट के साथ घर जा रहा था। रात करीब 1 बजे नारायण सिंह सर्किल के पास कुछ युवकों से कहासुनी हो गई।
कहासुनी के बाद युवक उसकी कार ले गए। बदमाश उसके दोस्त को आदर्श नगर श्मशान घाट के पास पटक गए। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। कार में पीडित और उसके दोस्त के मोबाइल के साथ 20 हजार रुपए भी रखे थे।
थानाधिकारी उदयभान ने बताया कि घटना 26 जुलाई की रात करीब एक बजे की है। पीडित का नारायण सिंह सर्किल पर साइड देने की बात को लेकर अन्य कार सवार युवकों से झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद युवक मारपीट कर उसकी कार ले गए। इस दौरान कार में पीडित का दोस्त योगेश भी बैठा था। बदमाश उसे आदर्श नगर श्मशान घाट के पास उतार गए। बदमाशों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है। जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
बाइक सवार दो बदमाश युवक से छीन ले गए मोबाइल
अशोक नगर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश युवक के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार ककराली रामपुरा निवासी मुकेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से जा रहा था पृथ्वीराज रोड सी स्कीम पर पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए।
इस अप्रत्याशित घटना में पीडित कुछ समझ पाता तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गए। घटना 26 जुलाई की रात 10 बजे की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।