जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में कार से पानी के छींटे लगने पर बाइक सवार दो युवकों द्वारा डॉक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बीच बचाव करने आए डॉक्टर के भाई के साथ ही आरोपितों मारपीट शुरू कर दी। इससे पीड़ित डॉक्टर को हाथ और नाक पर चोट आई। इस संबंध में पीड़ित डॉक्टर संजीव तांबी की ओर से थाने में थाना बाइक सवार दो युवकों को खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल भागीरथ मल ने बताया कि डॉक्टर संजीव तांबी ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि 27 जुलाई को रात वह हॉस्पिटल से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में प्रिंस रोड चौराहे के पास उनकी कार से सड़क का पानी उछल कर बाइक सवार दो लड़कों पर चला गया। इसके बाद दोनों बाइक सवार युवक कार का पीछा करते हुए डॉक्टर तांबी के घर तक पहुंच गए। वहां दोनों युवकों ने गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करना शुरू कर दिया।
डॉक्टर ने दोनों युवकों को समझाया कि रात के अंधेरे में उन्हें पानी नहीं दिखाई दिया। चीखना-चिल्लाना सुनने के बाद डॉक्टर के भाई डॉक्टर संजय बाहर आए तो उन्होंने उनके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी। दोनों युवकों ने हेलमेट से उनके चेहरे और हाथ पर वार किए। इससे नाक एवं हाथ फ्रैक्चर हो गए। दोनों युवक बजरंग दल की धमकी देने लग गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज बाइक नम्बर के आधार उनकी तलाश में जुटी है।