भारत में आपको जगह-जगह पर प्राचीन किले देखने को मिलेंगे, ये किले हमारी प्राचीन संस्कृति का प्रतीक हैं। आज भले ही इन किलों में राजा-महाराजाओं का राज न हो लेकिन ये अपने सौंदर्य से अभी भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इन्हीं किलों में से एक है महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुद गांव में स्थित मुरुद-जंजीरा फोर्ट। लगभग 22 एकड़ में फैले इस किले का निर्माण कार्य 22 वर्षों में पूरा हुआ था। यह किला जंजीरा के सिद्दीकियों की राजधानी हुआ करता था।
अंग्रजों और मराठा शासकों ने इस किले को जीतने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह अपने इस मकसद में कामयाब नहीं हो जाए। यह किला समुद्र के बीच बना हुआ है और चारों ओर से खारे पानी से घिरा हुआ है। समुद्री तल से लगभग 90 फीट ऊंचे किले में शाह बाबा का मकबरा बन हुआ है। इस किले की सुरक्षा के लिए 22 तोपें तैनात की गई थीं, 350 वर्ष पुराने इस किले में सिद्दीकी शासकों की तोपें आज भी मौजूद हैं।