जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर एक युवक से एप डाउनलोड करवा कर 4 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार जय जवान कॉलोनी निवासी मुद्रिक नांगलिया ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक कॉल आया। कॉल कर्ता ने उसे टेलीग्राम एप से जुड़कर शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। आरोपियों ने उससे मोबाइल पर एक एप भी डाउनलोड करवा दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके खाते से 4 लाख रुपए निकाल लिए। घटना 10 जुलाई की बताई जा रही है। मामले की जांच एसआई प्रकाशराम कर रहे है।
दूसरे की डेयरी स्वयं की बताकर बेचने के नाम पर युवक से ठगे 1.71 लाख
शिप्रापथ थाना इलाके में दूसरे की डेयरी को स्वयं की बताकर बेचने के नाम पर युवक से 1.71 लाख रुपए ठगने मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार अग्रवाल फार्म निवासी प्रमोद कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वर्तमान पत्ते पर वह किराए से रहता है। अरावली मार्ग पर स्थित डेयरी बूथ नम्बर 3427 को खुद की बताकर विष्णु शर्मा ने कई बार में उससे 1.71 लाख रुपए ले लिए। आरोपी ने उससे डेयरी का सौदा 6 लाख रुपए में किया था। रुपए देने के दौरान ही जब उसने डेयरी का पता लगाया तो वह किसी महिला के नाम निकली। इस पर उसने आरोपी से सम्पर्क किया तो उसके नम्बर बंद आए और उसका बताया गया पता भी गलत निकला। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है।