जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर (डीएसटी) पश्चिम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में एक साल से फरार चल रहे एक हजार रुपये के एक आरोपित को बार्पदा पकडा है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि हरमाड़ा थाना पुलिस और डीएसटी पश्चिम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 18 जुलाई 2023 को माचडा निवासी जय गोयल का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में एक फरार चल रहे एक हजार रुपये के इनामी आरोपित गोविंद यादव निवासी अमरसर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आरोपित फरार चल रहा था।