जयपुर। दुर्गापुरा,टोंक रोड स्थित श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर,जैन भवन प्रांगण में शुक्रवार को जैन मैत्री ट्रेड फेयर का शुभारंभ हुआ। ये ट्रेड राखी एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कर समाज की महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन करने के लिए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मैत्री के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ अरुण अग्रवाल (कार्यकारी अध्यक्ष: फोर्टी, महासचिव राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के कर कमलों से हुआ, साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में ओमप्रकाश मोदी (समाजसेवी) एवं दीप प्रज्ज्वलन कर्ता प्रमोद नीना पहाड़िया एवम फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल बिलाला, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अनिल जैन आईपीएस, सुरेन्द्र पांड्या, यश कमल अजमेरा, रीजन अध्यक्ष राजेश बड़जात्या, महासचिव निर्मल सांघी, दुर्गापुरा जैन मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश चांदवड, राजेंद्र काला, अरिहंत ग्लोबल से राहुल जैन एवं समाज के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
मैत्री ग्रुप अध्यक्ष सुनील बड़जात्या, एवं सचिव अजय जैन ने बताया यह 3 दिवसीय ट्रेड फेयर 2 से 4 अगस्त के बीच प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजन किया जाएगा।
ट्रेड में मिलेगा चटपटे व्यंजनों का आनंद
मैत्री ट्रेड में साड़ी, सलवार सूट, ज्वेलरी, राखियां, बेडशीट, जीवन बीमा, बैग, स्टेशनरी, सभी प्रकार के परिधान, खिलौने, घर के उपकरण, सजावट की वस्तुएं, किचन प्रोडक्ट, गिफ्ट आइटम,खाद्य सामग्री, आर ओ वॉटर, मसाले, डिजिटल मार्केटिंग व अन्य सामान उचित दरों में मिलेंगे साथ ही खरीदारी के साथ-साथ चटपटे व्यंजन का भी आनंद लिया जा सकेगा।