जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एचएसआरपी की नंबर प्लेट गाड़ी पर लगाने के नाम पर परिवहन अधिकारी प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए चालान की दहशत पैदा करके प्रदेश की जनता की जेब काटने में लगे हुए हैं।
पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि एचएसआरपी प्लेट का मामला पुराना है लेकिन गाड़ियां उससे भी पुरानी है, हर व्यक्ति चाह कर भी अपनी पुरानी गाड़ी पर तुरंत एचएसआरपी प्लेट नहीं लगा सकता। इस प्लेट से आम आदमी को कोई फायदा होने वाला नहीं है, नई गाड़ियों पर यह अपने आप लगकर आ रही है।
परिवहन विभाग एचएसआरपी प्लेट के नाम पर पहले चालान ढाई हजार का काटता है दूसरा चालान 5000 का काट देता है, डरे हुए लोग एचएसआरपी प्लेट के नाम पर पूरी तरह से ठगे जा रहे हैं, नकली नंबर प्लेट लगाई जा रही हैं, इसके लिए भी परिवहन विभाग जिम्मेदार है। ठेकेदार एक साथ इतनी गाड़ियों की प्लेट नहीं बना सकते, परिवहन विभाग को चालान के नाम पर एचएसआरपी के चालान बंद करने चाहिए।
यह प्लेट अपने आप ही धीरे-धीरे सभी गाड़ियों पर लग जाएगी जल्दबाजी में गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को नुकसान हो रहा है, ठेकेदारों को फायदा हो रहा है। एचएसआरपी प्लेट की बजाय परिवहन विभाग को सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए धरातल पर काम करना चाहिए और एचएसआरपी प्लेट के नाम पर लोगों को डराना धमकाना बंद करना चाहिए।