जयपुर। चाकसू थाना इलाके में बैंक खाते में सेंधमारी कर पांच लाख रुपए निकाल ठगने का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया है कि बेटी को एग्जाम दिलाने गए पिता का बदमाश मोबाइल चोरी कर ले गया था और चोरी किए मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पांच लाख रुपए निकाले गए। पीड़ित ने चोरी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।
थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि करेडा खुर्द चाकसू निवासी कमल जाट (43) ने मामला दर्ज करवाया है कि वह बेटी को एग्जमा दिलाने गए थे। एग्जाम सेंटर में बेटी के जाने के बाद वह महात्मा गांधी पुलिया के नीचे बैठे थे। एग्जाम खत्म होने पर बेटी को लेने जाने के लिए उठने पर मोबाइल गायब मिला। कॉल कर देखने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
मोबाइल नहीं मिलने पर बेटी को लेकर वह अपने घर चले गए। एक अगस्त को बैंक जाने पर बैंक अकाउंट से 5.15 लाख रुपए निकलने का पता चला। चोरी किए मोबाइल से बदमाश ने बैंक खाते में सेंधमारी कर 5 लाख रुपए चुरा लिए। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर शातिर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।