जयपुर/करौली । जिले की नई मंडी हिंडौन सिटी थाना पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा कर गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से विभिन्न बैंकों व कार्ड होल्डरों के 45 एटीएम कार्ड एवं तीन मोबाइल जब्त किए हैं। गिरफ्तार किया गया एक आरोपित सोनू पहले भी जयपुर पुलिस द्वारा ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस गिरोह का मुखिया मुस्ताक अभी सेंट्रल जेल जयपुर में बंद है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि नई मंडी हिंडौन सिटी थाना पुलिस को सूचना मिली कि एटीएम कार्ड बदलकर लोगो से ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य रीको एरिया हिंडौन सिटी में वारदात को अंजाम देने की फिराक में घुम रहे है। इस सूचना पर पुलिस जाप्ता रीको एरिया पटरी के पास पहुंचा। जहां दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए नजर आये। जहां पुलिस ने सोनू पुत्र साहब सिंह (22) निवासी कटारा थाना नदबई हाल सेवर जिला भरतपुर एवं वीरेन्द्र उर्फ खेमी पुत्र जगदीश (23) निवासी रामपुरा थाना सेवर जिला भरतपुर को पकडा।
साथ ही पुलिस को तलाशी में सोनू के पास एक मोबाईल व 35 एटीएम कार्ड जिनमें एसबीआई व पंजाब नेशनल बैंक के 9-9, केनरा, एचडीएफसी व बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के 5-5 तथा एक्सिस बैंक के दो एटीएम कार्ड मिले। साथ ही वीरेंद्र उर्फ खेमी की तलाशी में 02 मोबाईल व 10 एटीएम कार्ड जिनमें बैंक ऑफ बड़ौदा व एसबीआई बैंक के 3-3, एक्सिस व केनरा बैंक 2-2 एटीएम कार्ड मिले। सभी एटीएम कार्ड पर कार्ड होल्डरो का अलग अलग नाम लिखा हुआ है। पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि वह एटीएम बूथों से मौका मिलते ही लोगो से उनका एटीएम कार्ड बदलकर उसी बैंक का एटीएम कार्ड दे देते थे और उनके एटीएम कार्ड के पासवर्ड से दूसरी जगह से एटीएम बूथ व पोश मशीन से रुपये निकाल लेते थे।
शख्सों से एटीएम कार्डों के सम्बंध में जानकारी की गई तो सामने आया कि मुश्ताक निवासी पलवल हरियाणा ने वर्ष 2022 से मानसरोवर, मुहाना, झोटवाड़ा, हरमाड़ा, दौ सौ फिट अजमेर रोड जयपुर में एटीएम बदलकर रुपये निकाले एवं अगस्त 2022 से रूपवास, बयाना, रुदावल, चिकसाना जिला भरतपुर तथा किरावली, फतेहपुर, बिछपुरी, जगनेर, आगरा शहर, जिला आगरा, बाड़ी, बसेड़ी, धौलपुर कस्बा जिला धौलपुर तथा हिण्डौन कस्बा, करौली कस्बा जिला करौली में हमने एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकाले हैं। आरोपितों ने अब तक करीब 1000 लोगो के एटीएम कार्ड बदल दिये हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।