जयपुर। श्रावण मास में जौहरी बाजार घी वालों के रास्ते स्थित मंदिर श्री गोपाल महाराज अखिल राजस्थान श्री बावन गोती क्षेत्रीय बडभुज्या समाज मंदिर सेवा समिति ने तीज झूला महोत्सव मनाया। श्री गोपाल महाराज मंदिर सेवा समिति के महामंत्री राजकुमार पलाडिया ने बताया कि गोपाल महाराज का पंचामृत से अभिषेक किया गया। गोपाल महाराज को नवीन पोशाक धारण कराई । मोगरे के गजरे से गोपाल महाराज का सिंगार किया और भगवान भोलेनाथ का पंचामृत अभिषेक किया गया।
आचार्य पंडित योगेश शर्मा के सानिध्य मे भोलेनाथ का वैदिक मंत्रोच्चार विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक किया। इस मौके पर भक्तों ने भोलेनाथ की आक धतूरे बेलपत्र दूध दही शहद से भोलेनाथ का अभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की । अभिषेक के पश्चात गोपाल महाराज को झूला झांकी सजाई ।
लहरिये की पोशाक धारण कराकर घेवर का भोग लगाया। इस मौके पर भगवान की महाआरती हुई। समाज बंधुओं और भक्तों की ओर से मंदिर प्रांगण में गोष्ठी आयोजित की गई । जिसमें श्री गोपाल महाराज के मंदिर को भव्य व सुंदर बनाने और इसके विकास के लिए जनप्रतिनिधियों ने चर्चा की । अंत में पधारे हुए सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की ।