जयपुर। बस्सी थाना इलाके में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक महिला से 10 लाख रुपए ठगने मामला सामने आया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार तहटडा निवासी पूजा चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास टेलीग्राम पर दिप्ती अग्रवाल का कॉल आया।
महिला ने उसे निवेश करने पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। लालच में आकर महिला ने आरोपित महिला के बताए गए अलग-अलग बैंक खाते में 10 लाख रुपए जमा करवा दिए। आरोपित महिला ने उसे 15 लाख रुपए देने का वादा किया। लगातार आरोपित महिला रुपए जमा करवा कर स्टेज पार करवाने लगी। लेकिन आरोपित महिला ने रुपए लौटाए नहीं। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर ठगों ने व्यक्ति के खाते से निकाले सवा छह लाख
साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 6 लाख 28 हजार 999 रुपए निकाल लिए। इस संबंध में पीड़ित ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार जोबनेर निवासी गिरिराज कुमावत ने मामला दर्ज करवाया कि उसके खाते से साइबर ठगों ने 6 लाख 28 हजार 999 रुपए निकाल लिए। ठगी का पता उसे मोबाइल पर बैंक से मैसेज आने पर लगा। इस पर पीडित ने थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।