जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक युवक के हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार गांधी नगर निवासी रोहन ने मामला दर्ज करवाया कि 8 अगस्त को वह पैदल ही किसी काम से जा रहा था जीटी के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। घटना शाम करीब साढ़े सात बजे की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
दम्पति के खाते से निकाले 3.41 लाख
बजाज नगर थाना इलाके में बैंक के कस्टमर केयर से कॉल कर जानकारी लेकर दम्पती के खाते से 3.41 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार ज्वेल ऑफ इंडिया जेएलएन मार्ग निवासी गिरिराज पारीक ने मामला दर्ज कराया कि उसके पास इक्यूटॉस बैंक के कॉल सेंटर से कॉल आया। कॉल कर्ता ने कहा कि क्या आपने अपने खाते से रुपयों का ट्रांसजेक्शन किया है। उसने रुपए ट्रांजेक्शन के लिए मना कर दिया। इसके बाद उसके व उसकी पत्नी के खाते से तीन दिन में 3.41 लाख रुपए निकाल लिए गए। रुपयों का ट्रांसजेक्शन 4 से 6 जून 2024 के बची हुआ है। ठगी का पता लगने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।