जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए 60 से अधिक युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई स्काई टेरेसा बिल्डिंग बने जयपुर वाइन कैफे पर की। पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद युवक और युवतियों ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने सभी को डिटेन कर लिया। पुलिस कार्रवाई को देख कर संचालक कान्हा और कृष्णा मौके से फरार हो गए।
थानाधिकारी बन्ने सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की जयपुर वाइन कैफे की आड़ में युवक-युवतियों को हुक्का परोसा जा रहा है। सूचना पर मुखबिर को मौके पर भेजा गया। मुखबिर से जानकारी सही पाए जाने की सूचना के बाद पुलिस टीम ने हुक्का बार पर रेड की। इस दौरान 60 से अधिक युवक और युवती बार में हुक्के का सेवन करते मिले।
इसके अलावा पुलिस ने 13 युवतियों को मौके पर ही रिलीज कर दिया। वहीं 60 युवकों को डिटेन कर थाने लेकर आई। पुलिस की कार्रवाई को देख कर कैफे का संचालक कान्हा व कृष्णा मौके से भाग निकले और पुलिस की ओर से इस मुकदमे में दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।