जपयुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में वॉट्सऐप कॉल कर एक युवती को धमकी देने का मामला सामने आया है। बदनाम करने के लिए आरोपी ने सोशल मीडिया पर फोटो सहित गलत पोस्ट अपलोड कर दी। मामले की जांच थानाधिकारी रणजीत सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि शिवदासपुरा निवासी 26 साल की युवती ने मामला दर्ज करवाया कि उसके मोबाइल पर अनजान व्यक्ति ने वॉट्सअप कॉल किया। वॉट्सअप कॉल कर चरित्र के बारे में गलत बोला। अपशब्द बोलने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर उसकी फोटो के साथ गलत पोस्ट डाल दी। इस बारे में पता चलने पर पीड़िता ने शिवदासपुरा थाने में शिकायत दी। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
नौकरानी ने घर से उड़ाए लाखों के जेवरात-नगदी
एयरपोर्ट थाना इलाके में मालिक की अनुपस्थिति का लाभ उठाकर नौकरानी ने लाखों के जेवरात और नगदी पार कर ली। पुलिस के अनुसार श्रीनाथ कान्हा रेजीडेंसी जगतपुरा निवासी शिवानी वर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके घर पर शेरूनिसा झाड़ू-पोछा सहित अन्य काम करती है। एक दिन परिवार बाहर गया था। इसका फायदा उठाकर शेरूनिसा ने घर से 3.33 लाख रुपए की नगदी और जेवरात पार कर लिए। घटना का पता अलमारी संभालने पर लगा। इस पर पीडिता ने मामला दर्ज करवाया। घटना 1 जुलाई की है। मामले की जांच एएसआई लट्टूर प्रसाद कर रहे है।
बाइक सवार बदमाश छीन ले गया मोबाइल
अशोक नगर थाना इलाके में बाइक सवार एक बदमाश राह चलते युवक के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस के अनुसार अरुण विहार निवारू रोड झोटवाड़ा निवासी पवन त्यागी ने मामला दर्ज करवाया कि वह सेंट जेवियर चौराहा सी स्कीम के पास पैदल जा रहा था इसी दौरान बाइक सवार एक बदमाश आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। यह घटना 17 अगस्त की शाम 4.20 बजे की है। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।