जयपुर। श्रावण मास के अंतिम रविवार को छोटी काशी में कांवड़ यात्रा की धूम रही। हर हर महादेव, बोल बम ताड़क बम के साथ गलता तीर्थ से प्रारंभ हुई । कावड़ यात्राओं का जगह जगह स्वागत किया गया । महादेव जी, पार्वती और शिव गणों की सजीव झांकी के साथ भगवा वेशभूषा में कावड़िए हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए बढ़ रहे थे। विभिन्न मार्गो से होती हुई कावड़ यात्रा कॉलोनी के मंदिर पहुंची। मंदिर महंत के सानिध्य में जयपुर वासियों के कल्याण की कामना के साथ महादेव जी का जलाभिषेक किया । भोले नाथ का चंदन और फूलों से श्रृंगार कर महाआरती की गई।
इसी कड़ी में चौड़ा रास्ता स्थित तारकेश्वर महादेव मंदिर के तारकनाथ शयन भक्त मंडल की ओर अल सुबह गलता जी से सैकड़ों की तादाद में कांवड़िये गलता जी का जल लेकर डीजे की धुन में भजनों में मगन भगवान भोलेनाथ के बोल बम ताड़क बम जयकारे लगाते यात्रा रवाना हुई जगह-जगह कावड़ यात्रियों का विभिन्न धार्मिक संगठनों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया तारकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर यात्रा संपन्न हुई भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना कर गलता के तीर्थ जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया ।
झारखंड महादेव मंदिर
क्वींस रोड स्थित झारखंड महादेव मंदिर में आखिरी सोमवार से पहले रविवार को तीर्थ नगरी में भोले के भक्तों का तांता लगा रहा। सावन के आखरी सोमवार से सबसे पहले भोले बाबा का अभिषेक करने के चक्कर में अल सुबह ही गलता पहुंच गए । जहां सुबह 4 बजे से भोले के भक्त लंबी कतार में लग गए और अपना नंबर आने का इंतजार करने लगे। गलता का पवित्र जल लेकर भोले के भक्त झारखंड पहुंचे और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोले नाथ का जल अभिषेक किया।
आमेर रोड काला महादेव मंदिर
आमेर रोड स्थित गोविंद देवजी मंदिर के काला महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने सावन के आखिरी सोमवार से पहले भोलेनाथ की आराधना की। इसी के साथ भोले के भक्तों ने दूध, दही, बूरा, शहद, घी, गंगाजल, नारियल पानी, शरबत, बिल्व रस से अभिषेक कर रोली, मोली, चावल, बिल्व पत्र और धतूरे से पूजा की। ब्रह्म मुहूर्ते में काला महोदव मंदिर में भक्तों का तांता लग गया। जिसके चलते मंदिर प्रशासन ने भक्तों को कतार में लगाकर भोले नाथ की पूजा संपन्न करवाई।
चमत्कारेश्वर महादेव और जंगलेश्वर महादेव के भी लगी श्रद्धालुओं की भीड़
झोटवाड़ा रोड के चमत्कारेश्वर, बनीपार्क के जंगलेश्वर, रामगंज के ओंडा महादेव, आमेर के भूतेश्वर, कूकस के सदाशिव ज्योर्ति लिंगेश्वर सहित अनेक शिव मंदिरों में भी श्रावण के आखिरी सोमवार से पहले भोले के भक्तों ने गलता तीर्थं के पवित्र जल से बाबा का जल अभिषेक कर विधि –विधान से पूजा अर्चना की। सिटी पैलेस स्थित राजराजेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जल अभिषेक कर विधि –विधान से पूजा अर्चना की और बाबा के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की।
गलताजी में उमड़े श्रद्धालु
उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ गलता जी में भी श्रावण माह की शिवरात्रि को हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ें। गलता परिसर के विभिन्न प्राचीन शिवालयों में भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। यहां दिन भर यज्ञ, अनुष्ठान, सहस्त्रघट अभिषेक सहित अन्य धार्मिक आयोजन हुए।
मंदिर प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर की पार्किग की व्यवस्था
सावन के आखरी रविवार के दिन बड़ी संख्या में भोले के भक्त मंदिर परिसर में पहुंचे । भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर पार्किग की विशेष व्यवस्था की। जिसके चलते आम जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इसके साथ मंदिर सेवादारों समूह के कार्य करते हुए मंदिर परिसर के बाहर ही कतार में वाहनों को खड़ा करवाया।