जयपुर। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण और उत्तर(डीएसटी) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को पकड कर उसके पास से एक किलो चार सौ दस ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ हत्या सहित छह मामले दर्ज है। जिनमें पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर के तीन मामलों में वांछित चल रहा है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत शिवदासपुरा थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण और उत्तर(डीएसटी) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने वाले तस्कर सुरेंद्र कुमार उर्फ पिंटू निवासी लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर हाल शिवदासपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक किलो चार सौ दस ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम बरामद किया है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।