जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया ,जब कार सवार चार बदमाशों द्वारा घर के बाहर खेल रहे एक बारह वर्षीय बच्चे का अपहरण कर ले गए। अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर इलाके में नाकाबंदी भी करवाई। पुलिस अपहरण हुए बच्चे को ढूंढने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि सांगानेर सदर के कुमारिया वास रहने वाले बारह वर्षीय बच्चा दिलखुश मीणा का अपहरण हुआ है,जो कक्षा छह में पढता है और उसके पिता रामलाल मीणा रेलवे में कार्यरत है। मंगलवार शाम को साढ़े चार बजे बच्चा घर के बाहर साइकिल चला रहा था। इस दौरान स्विफ्ट कार में आए चार बदमाश घर के बाहर खेल रहे बच्चे को जबरन उठा ले गए।
बच्चे के अपहरण का पता चलने पर परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली। सूचना मिलने पर सांगानेर सदर थाना पुलिस की ओर से इलाके में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई। पुलिस अपहरण हुए बच्चे दिलखुश मीणा को ढूंढने के प्रयास में जुटी है और साथ ही पुलिस की टीमें वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल कर रही है।