जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम पूर्व उत्तर(डीएसटी) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 19 अगस्त को दूध डेयरी बूथ कलेक्शन एजेंट से लाखों रुपये की लूटपाट करने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पांच लाख 56 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त चौपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपित फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि बजाज नगर थाना इलाके में 19 अगस्त को सरस दूध डेयरी बूथ कलेक्शन एजेंट फुरकान अली से लाखों रुपये की लूटपाट करने के मामले में बजाज नगर थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने कार्रवाई करते हुए रोशन राठौड़ निवासी खानिया बंधा आगरा रोड जयपुर और सुरेश सिंह उर्फ नंदू राठौड़ निवासी झालाना डूंगरी गांधी नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है और साथ इनका एक अन्य साथी हरीश सोलंकी फरार चल रहा है। जिसकी सम्भावित ठिकानों पर दबिश मार तलाश की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित सुरेश उर्फ नंदू की झालाना में सरस डेयरी का बूथ है। जिस पर पीड़ित फुरकान अली कलेक्शन करने के लिए आता-जाता था। इस कारण से आरोपित सुरेश सिंह को फुरकान की पूरी जानकारी रहती थी। इस पर आरोपित सुरेश सिंह ने अपने चचेरे भाई रोशन राठौड़ को पांच महीने पहले यह जानकारी दी। इसके बाद इस वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों आरोपितों ने एक अन्य आरोपित हरीश सोलंकी को मिलाया और कलेक्शन एजेंट की रैकी कर ज्यादा पैसों के कलेक्शन का इंतजार करते रहे।
आरोपितों को मालूम पडा है कि 19 अगस्त को रक्षाबंधन है और इस दिन अधिक दूध की ब्रिकी होने के कारण काफी कनेक्शन हो सकता है। इस पर आरोपितों ने 19 अगस्त को कलेक्शन एजेंट फुरकान अली का पीछा करते हुए बजाज नगर थाना इलाके में स्थित एली कॉलोनी के पास आते हुए उसकी बाइक के टक्कर मार कर गिरा दिया और फिर पैसों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों को चिन्हित करते हुए पकड़ा है।