जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जवाहर कला केंद्र में शुक्रवार से तीन दिवसीय फोटोग्राफी महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे। इस महाकुंभ में 300 से ज्यादा फोटोग्राफर्स की 600 से अधिक तस्वीरों का डिस्पले किया जा रहा है। प्रदर्शनी का शुभारंभ शाम पांच बजे जेकेके की आर्ट गैलरी में होगा।
दावा किया जा रहा है कि यह राजस्थान का सबसे बड़ा फोटोग्राफी का महाकुंभ होगा, जिसमें बीकानेर, अलवर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, उदयपुर के साथ ही लखनऊ, सतना, इंदौर, हिमाचल, मुंबई, पंजाब, दिल्ली, झारखंड, उड़ीसा से भी फोटोग्राफर्स की तस्वीरें डिस्पले होंगी। साथ ही इंग्लैंड, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, आसट्रिया, दुबई, सिंगापुर, पेरिस, न्यूयॉर्क, साउथ अफ्रीका से भी फोटोग्राफर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, प्रदेश की जानी-मानी हस्तियां भी शामिल होगी।
एग्जीबिशन की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया इसमें भारत की संस्कृति के साथ खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलेगी। यह ऐसा मंच है, जहां सभी फोटोग्राफर्स और फोटो जर्नलिस्ट को एक मंच पर लाया जाता है। उनकी ओर से क्लिक की गई तस्वीरों को लोग देखते हैं। उन्होंने बताया कि एग्जिबिशन के पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया था। एग्जीबिशन में पहली बार 3 फोटोग्राफर और 2 फोटो जर्नलिस्ट का सम्मान कर उन्हें लाइफटाइम अवार्ड के लिए नवाजा जाएगा।