जयपुर। नारायण विहार में स्थित मिस्त्री मार्केट के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी का आनंद लिया। समाज सेवी रामलाल यादव ने बताया कि नारायण विहार में स्थित भैरु जी मंदिर प्रांगण में बुधवार से दिन दिवसीय भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में बाबा रामदेव जाने वाले पदयात्रियों ने भंडारे का लुत्फ उठाया। इस विशाल भंडारे में दुर्गापुरा,दौसा,कानोता,शास्त्रीनगर से आने वाले पैदल यात्रियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

गणेश कुमार ने बताया कि भंडारे का शुभारंभ पर कानोता से रामदेवरा जा रहे करीब पांच सौ पदयात्रियों ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की और रात्रि का विश्राम किया। मंदिर के सेवादार नरेश और संजय ने बताया कि इस भंडारे की शुरुआत वर्ष -2014 में मिस्त्री मार्केट के सहयोग से की गई थी। जिसके बाद से मिस्त्री मार्केट व स्थानीय लोगों के सहयोग से इस भंडारे का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
तीन दिवसीय अंखड़ जोत के साथ भजन कीर्तन
समाज सेवी छगन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय भंडारे में पूरी रात भक्तगण भजन कीर्तन के साथ बाबा के समक्ष अपनी हाजरी देते है और पूरी रात बाबा को रिझाने के लिए नृत्य आदि किया जाता है।