जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच लाख रुपये के जेवरात और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ मेें सामने आया है कि आरोपित जयपुर सिटी में सूने मकानों को चिह्नित कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता है। साथ ही पकड़े जाने के डर से कई सालों से अकेला चोरी की वारदात करता था। अपने साथ किसी को नहीं लेता था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी कमल नयन ने बताया कि सूने मकानों को चिह्नित कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित रौनक बैरवा निवासी झालाना कच्ची बस्ती मालवीय नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से पांच लाख रुपये के जेवरात और अन्य सामान जब्त किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।