जयपुर। विद्याधर नगर में श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति द्वारा जन्माष्टमी पर्व पर रक्तदाताओं को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि हर माह के चौथे रविवार को श्री अग्रवाल सेवा समिति ,विद्याधर नगर के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया जाता है। शिविर में अगस्त माह में जिनके जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ आते है उनको आमंत्रित करके म्यूजिकल रक्तदान का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर ओमप्रकाश मोदी ने रक्तदान की महता के बारे में बताया और आग्रह किया कि रक्त की कमी को दूर करने के लिए सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए एवं स्वयं या किसी को प्रेरित कर के रक्तदान कराकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाना चाहिए ।
रक्तदान शिविर में ओम प्रकाश मोदी, नाथु दूध वाला,सीताराम कांडा, डॉ.के.के शर्मा, शिव कुमार जालान ,अनिल कुमार शर्मा ,, हरिप्रसाद अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुधीर गोयल, किरण गोयल , सुभाष सैन,रामसुंदर जयपुरिया,अनिता जयपुरिया,शशिकांत अग्रवाल, डॉ. सुनील धायल , नरेश जैन मेड़ता, आदि उपस्थित रहे। शिविर में रक्त संग्रहण फ्रीडम ब्लड बैंक द्वारा किया गया।