जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने संत विजय दास आत्मदाह मामले में पुलिस द्वारा एफआर लगाने से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनके द्वारा यह प्रकरण होने के बाद किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा की भरतपुर के डीग क्षेत्र में बृज चौरासी कोस में आने वाली पहाड़ियों में अवैध खनन रोकने के लिए संत विजय दास ने आत्मदाह कर लिया था। तब सीएम और उनकी पार्टी ने उस वक्त बड़ी -बड़ी बातें की।
बेनीवाल ने कहा कि खनन माफियाओं के खिलाफ साधु संतों ने आंदोलन किया और अब भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही एक साधु के बलिदान को दरकिनार करके उस मामले में एफआर लगा दी है। जो राजस्थान सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा कलंक है। उन्होंने कहा की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उस समय राजस्थान के प्रभारी सहित भाजपा नेताओं की कमेटी बनाई और तत्कालीन अधिकारियों और तत्कालीन सरकार को दोषी बताया और अब उसी मामले में भाजपा सरकार के ही कार्यकाल में FR लगाना यह साबित करता है की भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। गौरतलब है की संत विजय दास आत्मदाह के मामले को लेकर सांसद बेनीवाल ने भी लोक सभा में भी न्याय की मांग उठाई थी।