जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राजधानी में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में गुरुवार को दो दिवसीय स्टेट लेवल पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस,’पुलिसिंग विद एक्सीलेंस-द वे फॉरवर्ड’ का शुभारम्भ करेंगे। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि जयपुर में इस साल की शुरूआत में जनवरी माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय स्तर की डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में लिए गए निर्णय के क्रम में इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़़म, राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनंद कुमार सहित राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।
साहू ने बताया कि एडीजी कांफ्रेंस में दो दिन की अवधि में राज्य में बेहतर पुलिसिंग पर केन्द्रित मुद्दों पर राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और विषय विशेषज्ञ दर्जन भर सेशंस में अपना प्रस्तुतीकरण देंगे। गुरुवार और शुक्रवार को 6-6 विषयों पर एडीजी और आईजी रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों के ग्रुप द्वारा प्रजेंटेशंस दिए जाऐंगे। इन सेशंस से विषय विशेषज्ञ भी जुड़कर सम्बंधित सब्जेक्ट पर अपना महत्वपूर्ण इनपुट देंगे। वहीं अलग-अलग विषयों पर एडीजी, रेंज आईजी एवं डीआईजी के अलावा चयनित एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी और निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी ‘ब्रेन स्टॉर्मिंग‘ करेंगे, इनमें क्वेश्चन-आंसर का दौर भी होगा।
कॉन्फ्रेंस की आर्गेनाइजेशन कमेटी की चेयरपर्सन और एडीजी (ट्रेनिंग) मालिनी अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को होने वाले सत्रों में पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू की अध्यक्षता में न्यू क्रिमिनल लॉज पर विशेष सेशन होगा, इसमें जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के नेतृत्व में अधिकारियों के समूह द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस-2023 की अनुशंसाओं पर संजय कुमार अग्रवाल, डीजी (इंटेलिजेंस) द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स, चैट जीपीटी, डीप फेक और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) पर डीजी साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी की अध्यक्षता में होने वाले सत्र में आईजी साइबर क्राइम शरत कविराज के साथ पुलिस अधिकारियों का ग्रुप प्रजेंटेशन देगा। डिजिटल फॉरेंसिक के बारे में एडीजी (पुनर्गठन) डॉ. प्रशाखा माथुर तथा मादक पदार्थों की स्मगलिंग और इनके उपभोग की रोकथाम के बारे में एडीजी (रेलवेज) श्री अनिल पालीवाल के साथ पुलिस अधिकारियों की टीम अपना प्रस्तुतीकरण देंगी।
कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन शुक्रवार को भी छः विशेष सेशंस का आयोजन होगा। इनमें साइबर सिक्योरिटी, डार्क वेब, साइबर क्राइम इंवेस्टिगेशन एवं क्रिप्टो करेंसी के विषयों पर एडीजी (टी एंड टी) बिपिन कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस ऑफिसर्स का प्रजेंटेशन होगा। इस सत्र की अध्यक्षता एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा करेंगे। ‘इमर्जिंग ट्रेंड्स ऑफ क्राइम इन राजस्थान इवॉल्विंग ए यूनिफाइड स्ट्रेटेजी टू कॉम्बैट इंटर एंड इंट्रा स्टेट गैंग्स’ पर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की अगुवाई में पुलिस ऑफिसर्स का ग्रुप प्रेजेंटेशन देगा। सत्र के मॉडरेटर एडीजी आर्म्ड बटालियन आनंद श्रीवास्तव होंगे। ‘कॉपिंग विद चैलेंजेस ऑफ चीटिंग इन कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन नीड फोर मल्टी डायमेंशनल अप्रोच‘ सेशन में एटीएस और एसओजी के एडीजी वीके सिंह के नेतृत्व में पुलिस ऑफिसर्स अपना प्रस्तुतीकरण देंगे।
शुक्रवार को ही क्राइम अगेंस्ट वूमन, चिल्ड्रन एंड अदर वीकर सेक्शन पर चौथे सेशन का प्रजेंटेशन एडीजी (सिविल राइट्स) भूपेन्द्र साहू, रोड सेफ्टी और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर एडीजी (ट्रैफिक) हवा सिंह घुमरिया तथा इंटरनल सिक्योरिटी आईजी राजेश मीना की अगुआई में पुलिस अधिकारी अपना प्रस्तुतीकरण देंगे। इन सत्रों को क्रमशः एडीजी (हाउसिंग) बिनीता ठाकुर, एडीजी (रिक्रूटमेंट एवं प्रमोशन बोर्ड) सचिन मित्तल तथा डीजी (इंटेलिजेंस) संजय अग्रवाल चेयर करेंगे।