December 23, 2024, 9:32 pm
spot_imgspot_img

चित्तौड़गढ़ में गंगरार थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई

जयपुर/चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में गंगरार थाना पुलिस ने त्रेष्टा के जंगल से क्रेटा कार में भरा 326 किलो 22 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। तस्करी के मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को पीछा करते समय क्रेटा कार से उक्त डोडा चूरा मिला है। पुलिस ने आरोपी को नामजद कर मौके से क्रेटा कार, एक पिकअप, एक देशी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस भी जब्त किये हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह जैतावत के निर्देशन व डीएसपी गंगरार रामेश्वरलाल के सुपरविजन मे एनडीपीएस एक्ट के मामले में आरोपी की तलाश के लिए एसएचओ गंगरार फूलचंद टेलर के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल युवराज सिंह व थाना साडास के कांस्टेबल जगदीश द्वारा आरोपी शोभालाल बलाई निवासी त्रेष्टा के निवास पर दबिश दी गई।

जहां से आरोपी शोभालाल मौका पाकर मकान की छत से कूदकर उसके नोहरे की तरफ भाग गया जिसकी तलाश की गई तो उसके मकान से करीब 200 मीटर दूरी पर बने स्वयं शोभालाल के नोहरे के अंदर से एक सफेद रंग की क्रेटा कार तथा एक पिकअप तेज गति से निकली। दोनो ही गाड़ियां संदिग्ध होने से पुलिस ने पीछा कर तलाश की गई, लेकिन जंगल होने से उक्त दोनो ही गाड़ियों के चालक भागने में सफल हुए है।

घटना की सूचना पर थानाधिकारी फूलचन्द ने टीम के साथ जंगल तालाब पेटा पहुंच कर उक्त दोनों गाड़ियो को छोड़कर फरार होने वाले आरोपियों की तलाश की गयी तो वे नहीं मिले। उक्त क्रेटा कार व पिकअप की नियमानुसार तलाशी ली गयी तो क्रेटा कार में 16 काले कलर के प्लास्टिक के कट्टों व एक कपड़े के बोरे में भरा 326.22 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा व देशी पिस्टल मय चार जिन्दा कारतूस जब्त किये गए। मामले मे शोभालाल पुत्र नंदलाल बलाई निवासी त्रेष्टा को नामजद किया जाकर गंगरार थाने पर एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles