जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके में मिलने बुलाकर एक युवक ने होटल में नशीली ड्रिंक पिलाकर नाबालिग लड़की से रेप किया। अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रेप करता रहा। मामले की जांच थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि रामनगरिया निवासी 17 साल की लड़की ने मामला दर्ज करवाया कि वह काफी पहले से आरोपी राहुल को जानती है। परिचित होने के कारण आरोपी से उसकी बातचीत होती थी। दिसम्बर-2021 में मिलने के बहाने आरोपी ने उसे बुलाया। मिलने जाने पर एयरपोर्ट इलाके में स्थित एक होटल में आरोपी उसे लेकर गया। होटल में धोखे से नशा मिलाकर ड्रिंक पिला दी। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। रेप कर मोबाइल में उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
होश आने पर विरोध करने पर अश्लील वीडियो दिखाकर धमकाकर वायरल करने के लिए कहा। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर आरोपी लगातार रेप करने लगा। परेशान होकर नाबालिग पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। एयरपोर्ट थाने में नाबालिग पीड़िता ने परिजनों के साथ पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
सहकर्मी ने किया युवती से रेप
आदर्श नगर थाना इलाके में सहकर्मी द्वारा होटल में मिलने बुलाकर एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी पिछले चार साल से शादी का झांसा देकर रेप करता आ रहा है। फिर दूसरी लड़की से सगाई कर धोखा देकर फरार हो गया। मामले की जांच थानाधिकारी सुभाष चंद कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी 25 साल की युवती ने मामला दर्ज करवाया कि कंपनी में जॉब के दौरान आरोपी अभिषेक उसका सहकर्मी था। एक साथ काम करने के चलते दोनों अच्छे दोस्त थे। मिलने के साथ आपस में बातचीत होती थी। मई-2020 मिलने के बहाने होटल में ले जाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की।
विरोध करने पर शादी का वादा कर रेप किया। शादी का झांसा देकर आरोपी अभिषेक उसका देहशोषण करता रहा। पिछले चार साल से धोखा देने के बाद दूसरी लड़की से सगाई कर ली। बात करना बंद कर आरोपी उसे छोड़कर दिल्ली भाग गया।