जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में कार सवार 6 बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर से बदसलूकी की और उनकी कार की विंडशील्ड तोड़ दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गायत्री नगर द्वितीय टोंक रोड निवासी डॉ. हेमंत सिंह राजावत ने मामला दर्ज करवाया कि वे एसएमएस अस्पताल के निश्चेतना विभाग में कार्यरत हैं। रात्रिकालीन ड्यूटी करने के बाद 29 अगस्त की सुबह 8 बजे वे घर जा रहे थे। टोंक रोड पर गांधी नगर मोड़ से पहले पेट्रोल पम्प पर तेल व हवा भरवाने के लिए रुके थे। इसी दौरान वहां एक कार आकर रुकी।
किसी बात को लेकर उनकी युवकों से कहासुनी हो गई। युवकों ने उनसे बदसलूकी की और उनकी कार की विंडशील्ड तोड़ दी। इस पर पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
सूने मकान का ताला तोड़कर चोर ले गए 10 लाख के जेवरात-नकदी
विद्याधर नगर थाना इलाके में सूने मकान को निशाना बनाकर चोर 10 लाख रुपए के जेवरात और नकदी ले गए। घटना का पता पीड़ित को घर लौटने पर लगा। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस के अनुसार नया विद्याधर नगर निवासी दीपक खंडेलवाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने परिवार के साथ बाहर घूमने गया था। घर लौटा तो मकान का ताला टूटा था और सामान बिखरा मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना 24 से 25 अगस्त के बीच है।