जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत अशोक नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित महिला से 02 ग्राम 14 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं बिक्री की राशि 19 हजार रुपये बरामद किए है। फिलहाल आरोपित महिला तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने अशोक नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाली महिला तस्कर कन्ती सांसी (27) निवासी मेहन्दवास जिला टोंक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी महिला कन्ती यह स्मैक उसकी भाभी मालती देवी सांसी निवासी दूनी जिला टोंक हाल झुग्गी झोपड़ी भोजपुरा कच्ची बस्ती अशोक नगर जयपुर ने बेचने के लिये दी थी। जिसकी वह छोटी-छोटी पुडिया बनाकर ग्राहकों को बेचती है। आरोपित महिला तस्कर से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की प्राप्ति स्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।