जयपुर। आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक संस्थान की ओर से बद्री धाम के बाबा श्री मस्तनाथ आश्रम में 23 से 29 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं को कथा के साथ तीर्थाटन का भी लाभ मिलेगा। कथा की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है।
धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय ने बताया कि पंजीकृत यात्री वातानुकूलित बसों से बद्रीनाथ धाम प्रस्थान करेंगे। सभी यात्रियों को 20 सितंबर को अपराह्न चार बजे गोविंद देवजी मंदिर में पहुंचना होगा। रजिस्ट्रेशन केवल दस सितंबर तक कराया जा सकता है। अब तक 65 रजिस्ट्रेशन हो चुके है। मौसम को देखते हुए यात्रियों को गर्म कपड़े, बरसात से बचने के लिए छतरी या बरसाती साथ लाना अनिवार्य है।
पहचान संबंधी सरकारी औपचारिकता के कारण आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज की फोटो भी साथ रखनी है।
त्रिवेणी धाम के राम रिछपाल दास महाराज, गोविंद देवजी मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी, शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज, गिरधारी दास महाराज पान वाले बाबा सहित अनेक संतों-महंतों के सान्निध्य में व्यासपीठ से डॉ. प्रशांत शर्मा दोपहर एक से शाम पांच बजे तक कथा श्रवण कराएंगे।