जयपुर। श्री प्रेमभाया मंदिर में मंगलवार को श्री राधा कृष्ण एवं प्रेम भाया के समक्ष नंदोत्सव मनाया गया। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि नंदोत्सव में बधाई गीत पर महिलाओं ने नृत्य किया। बधाई गीत पर खिलौनों और फलों की उछाल उछाल की गई। भक्तों को लड्डुओं का वितरण किया गया। सुबह श्री लड्डू गोपाल जी को एवं प्रेमभाया जी का पंचामृत से स्नान कराकर नवीन पोशाक धारण कराई गई। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया।
- Advertisement -