जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत सांगानेर सदर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर सुनील कुमार बैरवा एवं राजेन्द्र बैरवा को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने सांगानेर सदर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर सुनील कुमार बैरवा और राजेंद्र बैरवा को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित मेहन्दवास जिला टोंक के रहने वाले है।
गिरफ्तार आरोपित अवैध मादक पदार्थ स्मैक कोटा निवासी राकेष से 2 हजार 500 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से लाकर 3 हजार 500 रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर जयपुर शहर में बेचते है। पुलिस आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की प्राप्ति स्त्रोत के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।