March 14, 2025, 6:28 pm
spot_imgspot_img

भारती एयरटेल फाउंडेशन को राज्य में परिवर्तनकारी शैक्षिक प्रभाव के लिए राजस्थान राज्य शिक्षा भूषण पुरस्कार 2024

जयपुर। भारती एयरटेल फाउण्डेशन द्वारा राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये ‘राज्य स्तरीय शिक्षा भूषण पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि फाउण्डेशन क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम (QSP) के माध्यम से राजस्थान राजकीय विद्यालयों में विभिन्न नवाचारों के बेहतर क्रियान्वयन कर शैक्षिक उत्कृष्टता निर्मित करने हेतु प्रतिबद्ध है।

28वां भामाशाह सम्मान 2024, राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा और पंचायती राज विभाग के माननीय मंत्री श्री मदन दिलावर और राज्य सरकार के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में उदयपुर, राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित किया गया, जिसमें भारती एयरटेल फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रमुख संदीप सारडा ने अपनी टीम के साथ से पुरस्कार प्राप्त किया।

भारती एयरटेल फाउण्डेशन राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान, राजस्थान के साथ हाल ही में किये गये नवीन एम.ओ.यू. के तहत् राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में अपने प्रभाव को और बढ़ाने हेतु संकल्पित है। इस नवीन एम.ओ.यू. के तहत् फाउंडेशन द्वारा राज्य में शैक्षिक परिदृश्य को और ऊंचा उठाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इसके अंतर्गत फाउण्डेशन द्वारा शिक्षकों के साथ जुड़ाव व संस्था प्रधान के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में जीवंत वातावरण निर्मित करने हेतु सहयोग किया जाना, साथ ही विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों के क्रियान्वयन को बढ़ावा देना, विद्यालय की विभिन्न प्रक्रियाओं संस्थागत करने एवं समुदाय की प्रभावशाली भागीदारी सुनिश्चित किया जाना शामिल है।

फाउंडेशन का उद्देश्य क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम (QSP) के माध्यम से राज्य के चयनित राजकीय विद्यालयों में समुदायों और अभिभावकों के बीच गहरे संबंधों को प्रोत्साहित कर विद्यार्थियों हेतु बेहतर शिक्षा का वातावरण निर्मित करना है। राजस्थान में क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम वर्ष 2013 में प्रारंभ किया गया जिसके तहत् अभी तक कुल 173 राजकीय विद्यालयों में यह कार्यक्रम पूर्ण किया जा चुका है।

वर्तमान में राजस्थान के 125 राजकीय विद्यालयों में क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसमें 35,000 से अधिक विद्यार्थीयों व 1,600 से अधिक शिक्षकगण विभिन्न कार्यक्रम-गतिविधियों से लाभान्वित हो रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles