जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने अलवर के पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को ढ़ाई लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जयपुर एसीबी ने भरतपुर एसीबी की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता दिव्यांक त्यागी को अलवर के अम्बेडकर नगर स्थित एफ ब्लॉक स्थित उनके घर पर दबोचा। एसीबी ने कार्रवाई के दौरान 65 लाख रुपए बरामद किए है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित दिव्यांक त्यागी ने एक ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में ये रिश्वत ली थी।
एसीबी अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि ठेकेदार विजय कुमार का करीब सवा करोड़ का बिल भुगतान था। जिससे पास करने की एवज में दिव्यांग त्यागी ने तीन प्रतिशत कमिशन मांगा था। आरोपी अधीक्षण अभियंता ने 1 लाख रुपए का भुगतान पूर्व में ही प्राप्त कर लिया था। जानकारी के अनुसार पीएचईडी अधीक्षण अभियंता दिव्यांग त्यागी ने सोमवार देर शाम पीड़ित ठेकेदार विजय कुमार को अम्बेडकर नगर बस स्टैण्ड पर बुलाया और कुछ देर बाद स्कूटी लेकर पहुंचा ।
जिसके बाद एसीबी ने पीड़ित ठेकेदार विजय कुमार की कार से दिव्यांग त्यागी को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने पीएसईडी के अधीक्षण अभियंता दिव्यांग त्यागी के घर से तलाशी के दौरान 65 लाख रुपए भी बरामद किए है। बताया जा रहा है कि पीएचईडी अधीक्षण अभियंता दिव्यांग त्यागी की पत्नी भी पीएचईडी विभाग में एईएन के पद पर कार्यरत है।