जयपुर। सोडाला थाना इलाके में विदेश भेजने के नाम बेरोजगारों से 27 लाख 60 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ितों का आरोप है कि उनसे 27 लाख 60 हजार रुपए लेकर आरोपित ठग फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एएसआई भगवान सहाय ने बताया कि पीड़ित रामेश्वर लाल बिश्नोई ने मामला दर्ज करवाया है कि उसने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा था। जिसमें इजराइल में नौकरी दिलवाने के बारे में लिखा था और इसका कार्यालय बाइस गोदाम के कृष्णा बिल्डिंग में गणेश मैन पावर कंसल्टेंसी के नाम से था।
यहां पहुंचे तो धर्मराज नाम का व्यक्ति मिला। बातचीत के दौरान पता चला कि आरोपित धर्मराज इजराइल में नौकरी चालक,स्टोर कीपर,सफाईकर्मी,कारपेंटर की नौकरी लगाता है और 2 लाख रुपए तक की सैलरी दिलाता है।
इसके एवज में आरोपत 4 लाख रुपए लेता था। पीड़ित ने अपने साथ दूसरे लोगों को भी शामिल किया और सभी ने मिलकर करीब 27 लाख 60 हजार रुपए विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर दिए। यह रुपए 8 जुलाई को 2024 में दे दिया था। इसके बाद जब फोन किया तो रिसीव नहीं किया। इस पर जब वहां पहुंचे तो ताले लगे हुए थे। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।