जयपुर। श्री श्याम मनुहार सेवा समिति का दसवां वार्षिकोत्सव एवम कलश यात्रा का भव्य आयोजन रविवार को किया गया। इसमें 500 महिलाओं की विशाल कलश यात्रा निकाली गई। बालिकाओं ने निशान यात्रा के साथ श्याम बाबा का रथ सजाया और सायं 6 बजे से निरंतर 12 घंटे श्याम बाबा के मीठे-मीठे भाव पूर्ण भजनों की रसगंगा बही। वार्षिकोत्सव में श्याम बाबा का मनमोहक भव्य दरबार सजाया गया। कार्यक्रम में सभी भक्तों का सम्मान एंव प्रसाद वितरण किया गया।
इस विशाल भजन संध्या में कलकत्ता से राजू मेहरा, जबलपुर से प्रीति सरगम, बूंदी से राजेंद्र अग्रवाल, सवाई माधोपुर से इशिका बरथूनिया, दौसा से अजय शर्मा, जयपुर से दिनेश गोतम, रामवतार शर्मा , ऋतू पाण्डे, कुमार नरेंद्र, लक्ष्मण सिंह, सुमित सैन द्वारा श्याम भक्तो को मधुर मधुर भजन सुना श्याम बाबा की भजनो की रसगंगा बहाई गयी,
इस विशाल कार्यक्रम में मुख्य अथिति श्री श्री 1008 रिछपाल दास महाराज त्रिवेणी धाम, हवा महल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज हथोज धाम, विधायक गोपाल शर्मा सिविल लाइन्स के पुत्र जिज्ञाशु शर्मा, रणजीत सिंह सोडाला पूर्व प्रदेश मंत्री सहित कई पार्षद गण एंव कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समिति अध्यक्ष नारायण सिंह ने बताया इस विशाल कार्यकम में समिति उपाध्यक्ष रामरतन, मंत्री संदीप शर्मा ,योगेंद्र पारीक कोषध्यक्ष मनीष शर्मा, लक्ष्मण सिंह, सतीश गेरा, संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह,मुन्नालाल सैनी, दिनेश सैनी कार्यकारणी सदस्य भवानी शंकर, जय सिंह, जय प्रकाश सैनी, महेश कुमावत महिला इकाई से अध्यक्ष चंचल सैनी उपाध्यक्ष दीपा सैनी एंव सभी प्रभारी, वयस्थापक सहित सभी समिति सदस्य परिवार उपस्थित रहे।