जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलते लोगों और महिलाओं से मोबाइल लूटने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पकड़ा है,जिसके एक बाल अपचारी है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से महेश नगर और मानसरोवर थाना इलाके में लूटे गए दो मोबाइल भी बरामद किए है। इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलते लोगों और महिलाओं से मोबाइल लूटने वाले गिरोह के शातिर बदमाश विकास उर्फ विक्कू चावरिया निवासी महेश नगर को गिरफ्तार किया है और साथ ही इस वारदात में लिप्त एक बाल अपचारी को निरुद्ध भी किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए दो मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।