जयपुर। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा देने के लिए जयपुर से कोटा गए एक युवक पर बदमाशों ने हमला कर दिया है। बदमाशों ने अभ्यर्थी को चाकू मारकर घायल कर दिया है। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेकर घटना के 1 घंटे के भीतर ही तीन आरोपियों को डिटेन कर लिया है।
तीनों बदमाश शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं, जिन्होंने बाइक हटाने को लेकर हुई कहासुनी के मामले में परीक्षार्थी पर हमला कर दिया। घायल हुए कैंडिडेट को एमबीएस अस्पताल में एडमिट कराया था, लेकिन उसका सुबह एग्जाम था, ऐसे में वह एग्जाम देने के लिए अस्पताल से एग्जाम सेंटर पर चला गया।
भीमगंज मंडी थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि घटनाक्रम गुरुवार देर रात 1 बजे राम मंदिर के नजदीक हुआ है। परीक्षार्थी जयपुर निवासी 24 वर्षीय अक्षय मोदी वहां से गुजर रहा था। इस दौरान सड़क पर खड़ी हुई बाइक को लेकर बदमाशों और अक्षय के बीच विवाद हो गया। इस घटना में बदमाशों ने तुरंत चाकू निकाल कर उस पर हमला कर दिया। ऐसे में उसके हाथ पर गंभीर कट लग गया है।
घटनाक्रम के 1 घंटे में ही तीन आरोपियों को डिटेन कर लिया गया। आरोपियों में 22 वर्षीय विजय उर्फ विजेंद्र, वरुण रजक चेतन महावर में शामिल हैं। सीआई गोदारा का कहना है कि इन आरोपियों के पिछले मुकदमों की भी पड़ताल की जा रही है। यह बदमाश नशे के आदी भी हैं।