जयपुर। राजधानी जयपुर में पांच अक्टूबर को डांडिया व गरबा का आयोजन होने जा रहा है। इस मौके पर बेस्ट कपल,बेस्ट गरबा क्विन, बेस्ट ड्रेस आदि सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें विजेताओं को आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे।
कार्यक्रम की आयोजिका अनीता माथुर ने बताया कि अक्स फाउंडेशन,द रूट्स,दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विराट और नृत्यम इवेंट प्लैनर के बैनर तले पांच अक्टूबर को यूथ हॉस्टल विधानसभा रोड के पास डांडिया व गरबा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित होने वाले डांडिया व गरबा के मौके पर बेस्ट कपल, बेस्ट गरबा क्विन, बेस्ट ड्रेस आदि सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी।
इसी संदर्भ में संस्था की ओर से गरबा-डांडिया उत्सव के पोस्टर का विमोचन नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव व पार्षद मनोज मुदगल के द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की आयोजिका अनिता माथुर,अर्चना भार्गव व काजल सैनी उपस्थित रहीं। सभी ने महापौर और पार्षद को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भी दिया।
नृत्यम इवेंट प्लानर निदेशक काजल सैनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह की फूड स्टॉल व अन्य स्टाल्स भी लगाई जाएंगी। इसके अलावा कार्यक्रम की शुरुआत महाआरती से होगी। जिसमें द रूट्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी अपनी नृत्य प्रस्तुति से देंगे। साथ ही विजेताओं को आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे।