जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल पार कर लिया और फिर उसके खाते से करीब दो लाख रुपए की राशि निकाल ली। ठगी का पता उसे बैंक जाने पर लगा।
पुलिस के अनुसार मालपुरा टोंक निवासी मोहम्मद ईसा नकवी ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से जयपुर आया था। दुर्गापुरा बस स्टैंड पर बस का इंतजार करने के दौरान किसी ने उसका मोबाइल जेब से पार कर लिया।
इसके बाद बदमाशों ने उसके दो बैंक खातों से 190021 रुपए निकाल लिए। ठगी का पता उसे बैंक जाने पर लगा। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।